FARRUKHABAD : बीते दो दिनों से कमालगंज क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर के पास पैन्टून पुल निर्माण के लिए विवाद की स्थिति बनी हुई है। जहां पीडब्लूडी विभाग के जेई भोजपुर के सामने पैन्टून पुल निर्माण की बात कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण परम्परागत जगह मढ़ियन घाट पर ही गंगा पर पैन्टून पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार ने पहुंचकर गंगा तट पर पुल के लिए जगह का स्थलीय निरीक्षण किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से गंगा पर पैन्टून पुल का निर्माण मढियन घाट पर ही होता चला आ रहा है। लेकिन इस वर्ष जेई के द्वारा पुल का स्थल बदलने की बात कही जा रही है। जिलाधिकारी ने 12 लाख की लागत से बनने वाले इस पैन्टून पुल के निर्माण के स्थल को स्वयं जाकर देखा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि विभागीय बैठक करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। पुल निर्माण के लिए अभी बजट भी नहीं आया है।