स्काउट गाइड रैली: छोटे से किशोर ने एसपी को किया मजबूर

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज फतेहगढ़ में किया गया। रैली के दूसरे एवं समापन दिवस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्याम की भूमिका में एक स्काउट किशोर ने एसपी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके बाद एसपी को किशोर से अनुनय करना पड़ा।sp rp pandey

स्काउट गाइड रैली समापन अवसर पर जीआईसी कालेज से फतेहगढ़ चौराहे तक रैली निकाली गयी। जिसके बाद कालेज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]sp rp pandey.jpg1

भारतीय पाठशाला के बच्चों ने राधा श्याम की बाल लीलाओं का मंचन किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक को कृष्ण बने किशोर ने माल्यार्पण किया और माल्यार्पण करने के दौरान ही वह साथ में नृत्य करने के लिए विवश करने लगा। एसपी ने अपने को सम्मोहित होते देख किशोर से अनुनय किया कि मंच पर ऐसा उनके लिए करना सर्विस के विरुद्व है। उन्होंने किशोर को अच्छे मंचन के लिए 500 रुपये नगद पुरस्कार दिया। वहीं किशोर ने स्काउट गाइड की जिला गाइड कमिश्नर मीना यादव को भी साथ में नृत्य करने के लिए कहा। इसी तरह स्काउट व गाइड द्वारा कई तरह के करतब दिखाये गये।scaut

इस दौरान डीआईओएस भगवत पटेल, बीएसए नरेन्द्र शर्मा के अलावा शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।