SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान पर तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से धाबा बोल दिया। बदमाश उस समय धोखा खा गये जब वह जेबरात लूटकर भीड़ भरे बाजार में भागे। दर असल बदमाश जो ज्वैलरी दुकान से लूटकर भागे वह ज्वैलरी ही आर्टीफीशियल थी। फिलहाल भीड़ ने दो लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
फर्रुखाबाद निवासी विनोद वर्मा पुत्र सूरज प्रसाद आर्टीफीशियल ज्वैलरी सप्लाई करने का काम करते हैं। गुरुवार को वह शमसाबाद के ही गोविंद रस्तोगी की दुकान पर आर्टीफीशियल ज्वैलरी सप्लाई देने गये थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उसी दौरान दुकान पर तीन युवक आये और कुछ वस्तुएं खरीदने के नाम पर खड़े हो गये। उनमें से एक व्यक्ति ने ज्वैलरी से भरा एक डब्बा छीना और लेकर भाग खड़ा हुआ। पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी भाग लिये। भीड़ ने दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम अनुज व सोनू बताया। युवकों के अनुसार भागे हुए साथी का नाम रंजीत है। दिन दहाड़े लूट का इरादे से लोग काफी भयभीत दिखायी दिये। पुलिस के ढिलमुल रवैये से लुटेरे व अपराधी दिन दहाड़े बारदातें कर रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है।