FARRUKHABAD : बीते दि नही शहर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने 15 दिनों के ट्रायल पर मिड रोड वाहन पार्किंग हटाये जाने के आदेश किये थे। व्यापारियों ने भी काफी हद तक इसमें सहमति दी थी। कुछ व्यापारी इसके पक्ष में नहीं थे। पहले दिन ही सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश नाकामयाब रहा और सड़क पर वाहन आड़े तिरछे खड़े रहे।
शहर के बूरा वाली गली से लेकर घुमना और नेहरू रोड से होते हुए चौक आदि सहित शहर की मुख्य सड़कों पर मिड रोड पार्किंग की स्थिति जस की तस रहीं घुमना पर तो बारात में बजने वाला बैण्ड तक सड़क के बीचो बीच बजता नजर आया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं नेहरू रोड पर नीली बत्ती की कार मिड वे पार्किंग में सीना ताने खड़ी थी। मोटरसाइकिलें भी आड़ी तिरछी दिखीं। फिलहाल नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ और क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 15 दिन के ट्रायल पर मिड रोड पार्किंग हटाने के निर्देश व आदेश दिये गये थे, उसका पहले दि नही बैण्ड बज गया। फिलहाल स्थिति पूर्व की भांति ही स्थिर है।