दिल्ली पहुंचें मात्र 100 रुपये में

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में बुधवार को अवैध ट्रांसपोर्ट संचालकों में विवाद क्या उत्पन्न हो गया कि सवारियों की लाटरी ही खुल गयी और खुलेआम आवाज लगा लगाकर अवैध ट्रांसपोर्ट संचालकों ने दिल्ली जाने वाली सवारियां मात्र 100 रुपये में भरी।vimal chaturvedi bus

बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेशन के सामने तीन ट्रांसपोर्ट अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं। जिनसे प्रति दिन दिल्ली, जयपुर व हरिद्धार के लिए फुटकर में सवारियां भरकर भेजी जाती हैं। सवारियां भरने के लिए बकायदा बुकिंग की जाती है।

इन्हीं डग्गामार संचालकों में बुधवार को विमल चतुर्वेदी व जय मां गंगे ट्रांसपोर्ट संचालकों में सवारियां भरने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में गाली गलौज की स्थिति आ गयी। कई सवारियों से खींचातानी तक कर दी गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं दोनो ट्रांसपोर्ट संचालकों के कारिंदों द्वारा आवाज लगाई गयी कि दिल्ली जाने वाली सवारियां मात्र 100 रुपये में बैठें और कम्पटीशन के चलते दोनो लोगों ने 100 रुपये प्रति सवारी ही गाडियां भर लीं।

अब देखने वाली बात यह है कि इन अवैध रूप से संचालित ट्रांसपोर्टों पर सवारियां भरने को लेकर आये दिन विवाद तक उपजने लगे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में अभी जू तक नहीं रेंग रहा है। आज तक न तो इन अवैध वाहन संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी है और न ही भविष्य में कार्यवाही होती दिखायी दे रही है। जिसका सीधा कारण विभागीय अधिकारियों की जेब गरम होना बताया जा रहा है।

वहीं जब इस सम्बंध में एआरटीओ उदयवीर सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जनपद में किसी को भी फुटकर में सवारियां भरने की अनुमति नहीं दी गयी है। बुकिंग पर गाडियां भेजने के लिए परमिट दिये गये हैं, न कि डग्गामारी करने के लिए।