झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत पर परिजनों का हंगामा

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया में एक झोलाछाप डाक्टर के इलाज से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया।

गौटिया निवासी अरविंद की पांच वर्षीय पुत्री रागी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। मंगलवार को बीमारी अधिक बढ़ने पर राजेपुर के ही एक झोलाछाप डाक्टर के यहां ले गये। डाक्टर ने बच्ची को दवाई इत्यादि दी। जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गयी। कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बच्ची की मौत होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। गुस्साये परिजनों ने डाक्टर पर आरोप लगाया कि बच्ची की मौत गलत इलाज की बजह से हुई है। डाक्टर के क्लीनिक पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद राजेपुर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनो पक्षों को शांत किया और थाना ले आयी। थाने में पुलिस ने दोनो पक्षों का समझौता करा दिया।