भितरघातियों से सावधान रहे सपा: मंत्री नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD : सपा सरकार में होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिह यादव ने राजेन्द्र नगर महोत्सव के आखिरी दिन समापन अवसर पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह जन्म से समाजवादी हैं। कुछ लोग उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। भ्रामक प्रचार करने वाले भितरघातियों से सावधान रहें।NARENDRA SINGH YADAV

मंत्री श्री नेरन्द्र सिंह यादव ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री बनने के मिशन 2014 को सफल वनाने की अपील की। उन्होने कहा कि हमने मुलायम सिंह का 75 वॉ जन्म दिवस अभी मनाया है इसलिये हम सब लोग संकल्प लेते है कि 2014 के सांसद चुनाव में सपा को यूपी से 75 सीटे जीताकर भेजेगें। कुछ भितरघाती मेरे विरूद्ध भ्रामक प्रचार कर रहे है उनसे सावधान रहे में जन्मजाती समाजवादी हॅू और हमेशा समाजवादी रहूँगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

समारोह के संयोजक सचिन सिंह यादव ने अपने सम्वोधन में महोत्सव में सक्रियता दिखाने वाले एवं सहयोग करने वाले को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी वजह महोत्सव सफल रहा।

संजय गुप्ता ने अपने स्वरचित गीत के माध्यम से स्व0 बाबू राजेन्द्र सिंह के जीवन एवं उनके कृत्यो पर प्रकाश डाला। समारोह में नयानगला विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य व गीतों से महफिल में शमा बाँध दी।SACHIN YADAV LOVE - NARENDRA SINGH YADAV - RAJENDRA NAGAR MAHOTSAV
समारोह के अन्त में महोत्सव के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं एवं खेल-कूद के विजेताओं को संयोजक सचिन सिंह यादव द्वारा पुरूस्कार वितरण भी किये गये।  समारोह में भूपेन्द्र सिंह अलीगज, श्याम सिंह यादव, मुन्ना लाल राठौर राजेश यादव उखरा, दयानन्द यादव, राकेश यादव, अवधेश यादव, डा0 शिवराम यादव एवं मनमोहन मिश्रा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये

इस दौरान राजकुमार सिंह राठौर पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री दृगपाल पाल सिंह यादव श्री राकेश यादव व रविन्द्र उर्फ चन्नू सदस्य जिला पंचायत, महेन्द्र सिंह व इन्द्रसेन यादव बघौना अनिल यादव व अन्सार खॉ कायमंगज मौजूद रहे।