रामेश्वर व नरेंद्र यादव के समर्थको के खिलाफ जबाबी रिपोर्ट

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते दिन समाजवादी पार्टी के होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री समर्थक एवं सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के समर्थकों के बीच जमीन के विवाद के चलते असलहे तन गये थे। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल भी हो गया था। घटना के मामले में दोनो तरफ से जबाबी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। सपा के पूर्व जिला सचिव संतोष चौधरी ने रामेश्वर समर्थक ४ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।vivadit bhoomi

घटना की बात करें तो संतोष चौधरी के भाई अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी राइस मिल में लेटा था तभी डा संतोष कुमार, विनीत कुमार, रिंकू और बेताल सिंह लाइसेंसी और नाजायज असलाह लेकर आये और धमकी देते हुए पुछा कि संतोष चौधरी कहाँ हैं, जवाब दिया कि यहाँ नहीं हैं … इस पर इन लोगों ने फायरिग शुरू कर दी। एक गोली उनके लगी जिससे वह घायल हो गए। सम्बंधित जमीन को लेकर मामला न्यायालय में है। वही दूसरी तरफ से संतोष चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]