मदरसा संचालक मो अहसन और RTI एक्टिविस्ट ऐनुल हसन का सोमवार से जबाबी अनशन

Uncategorized

anul husanफर्रुखाबाद: फर्जी मदरसा मामले में जाँच के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे आर टी आई कार्यकर्ता और रिटायर अध्यापक ऐनुल हसन के खिलाफ मदरसा संचालक सोमवार से धरने पर बैठेंगे| मदरसा संचालक मो अहसन ने ऐनुल हसन के भाई और उनकी भाभी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाकर डीएम से जाँच की मांग की है| वहीँ शिकायती पत्र में मदरसा संचालक मो अहसन ने ऐनुल हसन को मानसिक विक्षिप्त बताकर उनकी चिकत्सीय जाँच की मांग की है| जिस पर ऐनुल हसन ने मदरसा संचालक के खिलाफ मानहानि का नोटिस देने का एलान कर दिया है| कचहरी में कल कई अनशन शुरू हो जायेंगे और प्रशासन के लिए नयी मुसीबत|

ज्ञात हो कि कमालगंज के राजेपुर सरायमेदा गाव में एक ही भवन में कई स्कूल और मदरसे चलने का प्रकरण ऐनुल हसन ने उठाया था जिसके बाद दो स्कूलों की मान्यता प्रशासन ने रद्द कर दी थी| इसके बाद ऐनुल हसन ने प्रशसन पर मदरसा संचालक पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए दबाब बनाने को कई चक्र का अनशन भी किया| मगर इस बार मदरसा संचालक ने भी ऐनुल के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है| हालाँकि मदरसा संचालक द्वारा लगाये गए आरोप में ऐनुल हसन के खिलाफ कोई शिकायत नहीं बनती है| मगर शिकायत में ऐनुल हसन के भाई मो एहसान पर सरकारी जमीन कब्ज़ा करने और विधवा भाभी पर रिटायर अध्यापक की पत्नी के रूप में पेंशन लेने के बाबजूद गरीबो को मिलने वाली वृद्धवस्ता पेंशन बंधबाने का आरोप लगा है| पिछले तीन दिन से ऐनुल हसन चौथी बार अनशन पर प्रशासन की छत्र छाया में बैठे है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस संबंध में ऐनुल हसन के भाई मो एहसान का कहना है उन्होंने कोई सरकारी जमीन नहीं कब्ज़ा करी है| आरोपो की जाँच को वो तैयार है| भावी की पेंशन मामले में उनका कहना है कि उनके खाते में पेंशन आई थी मगर पता लगने पर कि ये अवैध है उन्होंने हलफनामा देकर पेंशन बंद करने और खाते में भेजा गया पैसा वापस कर लेने की दरखास्त खंड विकास अधिकारी को पहले ही दे दी थी| पैसा खाते में पड़ा है| फिलहाल ऐनुल हसन के खिलाफ कोई शिकायती मामला कल के धरने में नहीं है|