Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजमीनी विवाद में सत्ताधारी नेताओ में फायरिंग, चिकित्सक सहित कई घायल

जमीनी विवाद में सत्ताधारी नेताओ में फायरिंग, चिकित्सक सहित कई घायल

FARRUKHABAD : मोहम्मदाबाद में उस समय अचानक गोलियां चलने लगीं जब एक चिकित्सक को कुछ लोगों ने घेर लिया। विवाद में कई घायल भी हो गये। चिकित्सक के भाई की तहरीर पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.vivadit bhoomi

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी डा0 संतोष यादव पुत्र राजवीर यादव का मोहम्दाबाद ताजपुर रोड पर एक प्लाट है. उसी प्लाट में सपा पूर्व नगर अध्यक्ष रजनीश यादव की हिस्सेदारी है. जिसका विवाद पूर्व विधान सभा अध्यक्ष संतोष चौधरी से चल रहा है. प्लाट के निर्माण होने पर प्रशासनिक अधिकारी से की थी. इसी विवाद के चलते मामला तूल पकड़ गया. बीती देर रात रजनीश यादव अपने भाई के साथ प्लाट के इर्द गिर्द थे तभी संतोष आ गया और विवाद शुरू कर दिया. घटना की सूचना जब डा संतोष यादव को हुई तो वह एक कंपउंडर के साथ मौके पर पहुंचे.

उसी दौरान क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मारपीट भी की। गोली लगने से डा0 संतोष यादव घायल हो गये। साथ ही साथ उनके ही पक्ष के अवनीश कुमार पुत्र बेताल सिंह निवासी शास्त्री नगर व उसका भाई रजनीश कुमार निवासी शिवाजी नगर चुटहिल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
डा0 संतोष यादव को गोली मारने की सूचना मिलने पर सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डा0 सुबोध यादव के अलावा मोहम्मदाबाद पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार यादव ललुआ आदि पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी डटे रहे।

चिकित्सक संतोष के भाई विनीत कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संतोष चौधरी व उसके भाई रवींद्र. बबलू व पुत्र सनी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments