सपाई ट्रैक्टर ने बसपाई स्कूटी कुचली

Uncategorized

FARRUKHABAD : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार बसपा स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी का ममेरा भाई घायल हो गया।accident

अलीगढ़ के स्नातक क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे रतनदीप सिंह के फुफेरे भाई नरेन्द्र पुत्र अमर सिंह फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर में रहकर बकालत का काम कर रहे हैं। शनिवार को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर याकूतगंज की तरफ से सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान राजा नगला निवासी सपा नेता दृगपाल सिंह का खाद लदा ट्रैक्टर सामने से आ गया। जिससे स्कूटी सवार नरेन्द्र कुमार सिंह को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बने वन विभाग के ट्रीगार्ड को भी तोड़ डाला।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

टक्कर लगने से एडवोकेट नरेन्द्र की स्कूटी के परखच्चे उड़ गये और वह भी बुरी तरह घायल हो गये। घटना फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल गेट के निकट की है। सूचना मिलने पर सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी मिर्जा सदरे आलम वेग फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा करा दिया। घायल नरेन्द्र को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कुछ सपा नेताओं ने पुलिस पर ट्रैक्टर छोड़ने को लेकर दबाव भी बनाया। लेकिन फिलहाल कामयाबी नहीं मिली।

चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम वेग ने बताया कि घायल की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।