धारदार हथियार से काटकर नलकूप चालक की हत्या से क्षेत्र में दहशत

Uncategorized

FARRUKHABAD : कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर में ट्यूवेल पर काम करने वाले एक अधेड़ की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। अधेड़ की सरे शाम हत्या कर दिये जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।hatya

मूल रूप से जनपद मैनपुरी का निवासी 50 वर्षीय रामसिंह कठेरिया मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी ओमपाल सिंह के नलकूप पर बीते 12 वर्ष पूर्व काम करने के लिए आया था। तभी से वह लगातार नलकूप पर ही रहकर कार्य कर रहा था। रामसिंह कठेरिया अपने साथ एक महिला को भी लाया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गुरुवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे गैसिंगपुर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ओमपाल सिंह के नलकूप पर रामसिंह कठेरिया की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों के अनुसार नलकूप पर एक गाड़ी आते देखी गयी। फिलहाल पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी। क्षेत्र में सरे शाम हत्या की घटना हो जाने से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।