FARRUKHABAD : शहर कोतवाली में अचानक उस समय हंगामा मच गया। जब कोतवाली पहुंचे दो सीआरपीएफ के सिपाही आपस में भिड़ गये। कोतवाली पुलिस से भी खींचतान की गयी। वमुश्किल पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहे एक सिपाही को पकड़कर अलग बैठाया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
सीआरपीएफ के डाल्टनगंज झारखण्ड के 134 बटालियन सीआरपीएफ का जवान दीपक कुमार निवासी नहरैया मोहम्मदाबाद कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया। अधिकारियों ने उसे 30 दिन की छुट्टी दे दी। साथ में दूसरे सिपाही मोहनपुर आजादपुर जनपद कौशाम्बी निवासी राकेश कुमार पुत्र गोविंद को साथ में उसके घर तक छोड़ने के लिए भेजा। दोनो सिपाही ट्रेन द्वारा फर्रुखाबाद पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर उतरकर टैक्सी द्वारा बस अड्डे आ गये। जहां से उन्हें मोहम्मदाबाद जाना था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
साथ में आये दूसरे सिपाही राकेश ने बताया कि बस अड्डे पर उतरते ही दूसरे साथी दीपक कुमार ने बुरी तरह हंगामा शुरू कर दिया। दोनो में जमकर बस अड्डे पर ही मारपीट हुई। एक दूसरे को पकड़कर दोनो शहर कोतवाली पहुंचे। उस समय मौके पर एसएसआई हरिश्चन्द्र बैठे थे। उनके सामने ही दोनो सिपाही आपस में भिड़ गये। जिस पर कोतवाली की पुलिस भी एकत्रित हो गयी। पुलिस के सामने भी सिपाही दीपक कुमार ने गाली गलौज और हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर जैसे तैसे पुलिस द्वारा काफी मसक्कत के बाद दोनो को अलग किया गया।
एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि दीपक कुमार के घर पर सूचना दी जायेगी। सिपाही मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है।