कानपुर से फर्रुखाबाद वाया अलीगंज पहुंचे नये पुलिस कप्तान, लिया चार्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : नये पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय ने देर शाम आर आर सी गेस्टहाउस में पहुंचकर फर्रुखाबाद के एसपी का चार्ज ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक कानपुर से वाया एटा अलीगंज होते हुए फर्रुखाबाद पहुंचे। इससे पहले बुधवार को ही पुराने एसपी जोगेन्द्र कुमार ने चार्ज छोड़ दिया था।
sp  R P PANDEY

आर आर सी गेस्ट हाउस में पहुंचे नये पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सबसे पहले कार्यभार गृहण किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से हुई वार्ता में बताया कि वह 1986 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। इसके बाद 2006 में उन्हें आईपीएस का कैडर प्राप्त हो गया।

1986 बैच के पीपीएस और 2006 में आईपीएस कैडर पाने वाले श्री पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले वह शामली, कासगंज, एटा, बरेली, गोरखपुर तैनात रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि बरेली व गोरखपुर में वह वर्तमान जनपद के जिलाधिकारी पवन कुमार के साथ कार्य कर चुके हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

प्रतापगढ़ के मूल निवसी एसपी आर पी पाण्डेय ने बताया कि जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले रहेंगे| जनता जब भी चाहे उनसे मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जो पुलिस कर्मी, थानाध्यक्ष छोटे-छोटे प्रार्थनापत्र पर ध्यान नहीं देते वही बड़ा रूप ले लेती है। सबसे पहले थानाध्यक्षों को चाहिए कि छोटी समस्या का निराकरण किया जाये। जिससे बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी। एसपी ने कहा कि वह अंग्रेजों के जमाने के नहीं हैं जो जनता से इंतजार करायें। उनसे जनता जब चाहे, जिस समय चाहे मिल सकती है।sp  R P PANDEY1