टीईटी मैरिट से भर्ती का फैसला आते ही अभ्यर्थियों में जश्न का माहौल

Uncategorized

FARRUKHABAD : पिछले दो वर्षों से प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद अदालत की वाट जोह रहे बीएड पास छात्रों को उस समय खुशी के मारे सुमार नहीं रहा जब हाईकोर्ट ने यह फैसला दे दिया कि टीईटी के आधार पर ही पुराने विज्ञापन के अनुसार भर्ती की जानी चाहिए। दो वर्ष से अटकी भर्ती प्रक्रिया के दौरान हर एक जनपद में टीईटी मोर्चा संगठनों का भी गठन हो गया और अभ्यर्थी बेरोजगारी के दिनों में इसी के लिए संघर्ष करने लगे। बुधवार को हाईकोर्ट का फैसला आते ही अभ्यर्थियों में जश्न का माहौल हो गया।tet

न्यायालय का निर्णय आने के बाद बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य बढ़पुर स्थित उत्सव भवन पहुंचे। जहां एक दूसरे के गले मिले और बधाइयां दीं। मिठाई वितरण करते हुए छात्रों की आंखों में खुशी के आंसू आ गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जनपद में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा ने कहा दो वर्षों से चल रहा संघर्ष अब सफलता की ओर है, दर्जनों बार लाठीचार्ज करने के बाद मोर्चा के लोगों को जेल भेजा गया। उच्च न्यायालय द्वारा सत्य का निर्णय किया गया। नियुक्ति तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान धीरेन्द्र वर्मा, रवीन्द्र दिवाकर, अनिल कश्यप, राजीव कटियार, पवन गुप्ता, राकेश बाजपेयी, संदीप आर्य, देवानंद, कृष्णपाल सिंह, जितेन्द्र राजपूत, निखिल शाक्य, यशपाल यादव, संजय दुबे, पवन पाल, रामानुज अग्निहोत्री, कंचन कटियार, सुखवीर पाल, आशीष कुमार, बृजकिशोर पाण्डेय, सुनील कुमार, हरिशेखर आदि मौजूद रहे।