सिटी अस्पताल के डा0 विपुल व उनकी पत्नी सहित पांच पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नाथ कटियार की पुत्रवधू के शिशु की गर्भ में मौत हो जाने के बाद प्रसूता के पति द्वारा शहर कोतवाली में सिटी अस्पताल के चिकित्सक डा0 विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सहित पांच पर गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में जुट गयी है।city hospital

बीती रात कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार के पुत्र विजय कटियार ने प्रसव पीड़ा के चलते अपनी पत्नी को रात तकरीबन 12 बजे सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन चिकित्सकों ने प्रसव का समय निकट न होने की बजह से उन्हें वापस कर दिया था। रात में पुनः तबियत बिगड़ने पर जब वह अपनी पत्नी को लेकर सिटी अस्पताल पहुंचे तब तक दो बज चुके थे। सूचना देने के बाद भी चिकित्सक डा0 सिम्मी अग्रवाल प्रातः साढ़े पांच बजे सिटी अस्पताल पहुंची। तब तक गर्भ में ही शिशु की मौत हो चुकी थी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]vipul agrawal - rajendra katiyar

पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद कार्यवाही के निर्देश शहर कोतवाली पुलिस को दिये गये थे। देर शाम पुलिस ने राजेन्द्र नाथ कटियार के पुत्र विजय कटियार की तहरीर पर सिटी अस्पताल के चिकित्सक डा0 सिम्मी अग्रवाल, उनके पति डा0 विपुल अग्रवाल सहित स्टाफ नर्स सुनीता, संगीता, रत्नेश और कुलदीप के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या में मामला पंजीकृत किया है।

वहीं नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर जमीन में दफनाये जा चुके शिशु को गुरुवार को पुनः निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।