हवन यज्ञ के साथ जिलाधिकारी ने किया किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारम्भ

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : जिलाधिकारी पवन कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक ने चैन कैरियर का बटन दबाकर दि०किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०कायमगंज के नवीन पेराई सत्र का शुभारम्भ किया ।dm pawan kumar बुधवार को चीनी मिल्स परिसर में प्रात: ही हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार तथा क्षेत्रीय सपा विधायक अजीत कठेरिया एवं मिल महाप्रबन्धक आरके जैन सहित कई लोगों ने आहूती दी। हवन-पूजन के तुरन्त बाद विधायक व जिलाधिकारी ने गेट पर पहुंचकर फीता काटा तथा कम्प्यूटराज्ड कांटे से एक बैलगाड़ी तथा एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ने की तौल की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिन किसानों का गन्ना तौला गया इन दोनों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें एक-एक बाल्टी भेंट की गई। इस कार्यक्रम के उपरान्त चैन कैरियर का बटन दबाकर गन्ने की पेराई मशीन शुरू करा दी गई। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आज इस मिल में गन्ने की पेराई विधिवत शुरू हो गई। इस अवसर पर उक्त लोगों के अतिरिक्त सीसीओ ज्ञान सिंह यादव तथा मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्र के बहुत से गन्ना उत्पादक किसान मौजूद रहे।