FARRUKHABAD : मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, विवाद भी कई चरणों में हुआ। जिसमें दो लोग घायल भी हो गये। मौके पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की गयी।
शहर कोतवाली के मोहल्ला खटकपुरा निवासी मौलाना महबूब बख्श का पुराना मकान है। महबूब बख्श कुछ समय पहले खत्म हो गये थे। मकान उन्हीं के नाम दर्ज था। जोकि अपनी पत्नी नाशिदा बेगम के नाम कर दिया था। नाशिदा के पांच पुत्र हैं कैशर, इशरार, मजहर, इकरार, अबरार लेकिन किसी का भी बटवारा नहीं हुआ था। कैशर ने मकान का एक हिस्सा नितगंजा निवासी मोहम्मद अजीज को बेच दिया और खुद जयपुर चला गया।
लेकिन यह जानकारी उसने अपने परिजनों को नहीं दी। मकान के खरीददार मोहम्मद अजीज ने अपनी पुत्री हसीन वानो व दामाद शान मोहम्मद को मकान में रहने की इजाजत दे दी। लेकिन उसमें ताले पड़े थे। अजीज के दामाद शान मोहम्मद ने ताले तोड़कर अपने ताले डाल दिये। जिस पर विवाद शुरू हो गया और कैशर के परिजनों ने सान मोहम्मद द्वारा डाले गये ताले तोड़कर अपने ताले डाल दिये और कहा कि मकान की विक्री फर्जी हुई है। जिस पर दोनो पक्षों में कई चरणों में मारपीट हुई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मामले की सूचना शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह को दी गयी। राजेश्वर सिंह ने घुमना चौकी प्रभारी केसी द्विवेदी से घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल करने की बात कही। लेकिन चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुचे। महज दो सिपाही ही विवाद निबटाने पहुंच गये और लाठी पटक कर वापस लौट आये। पुलिस के वापस आते ही दोनो पक्षों में फिर मारपीट हो गयी। मारपीट में सान मोहम्मद व उसके ससुर मोहम्मद अजीज घायल हुए। उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली में दी।
घुमना चौकी इंचार्ज केसी द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।