ससुराल से लौट रहे युवक को मारपीट कर रुपये लूटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : अपराधिक घटनायें दिन प्रतिदिन शहर में बढ़ती जा रही है। अपराधियों को पकड़ने की बात तो छोड़िये, पुराने खुलासे तक करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते बीते सोमवार की शाम को ही बूरा वाली गली से एक युवक की बाइक और नगदी लूट ली गयी थी तो वहीं मंगलवार को बस अड्डे के निकट पेशाब कर रहे एक युवक को तीन आरोपियों ने मारपीट कर नगदी लूट ली। मीडिया का दबाव बनने पर पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया।loot

घटना फर्रुखाबाद बस स्टेशन की है, जहां कायमगंज के फैजबाग पहमापुर निवासी उपेन्द्र पुत्र सुरेश बहेलिया अपनी पत्नी रानी के साथ इटावा स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था। बेबर डिपो की बस से वह तकरीबन साढ़े चार बजे रोडवेज बस अड्डे पहुंचा और बस से उतरकर पेशाब करने लगा। उसी दौरान कुछ युवकों ने पेशाब करने से मना किया और कहा कि यह पेशाब करने का उचित स्थान नहीं है। जिस पर उपेन्द्र दूसरी जगह पेशाब कर रहा था तभी पीछे से आये एक युवक ने उसकी गर्दन पकड़ ली। उसी दौरान पीछे से दूसरे युवक ने उसकी जेब में रखे 1100 रुपये लूट लिये। विरोध करने पर मारपीट की गयी।

जानकारी होने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना से चंद कदमों की दूरी पर पिकेट ड्यूटी पर पुलिस मौजूद थी। पुलिस कुछ करने की बजाय मूक बनी देखती रही। मीडियाकर्मी के पहुंचने पर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। मीडिया का दबाव बना तो मजबूरन पुलिस ने तलैया मोहल्ला निवासी सुनील गुप्ता पुत्र मन्नू गुप्ता को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ शुरू कर दी गयी है। वहीं जानकारी होने पर बस स्टेशन के कर्मचारी नेता जन्डैल सिंह यादव आरोपियों की तरफ से कोतवाली पहुंच गये और दोनो पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जाने लगा। खबर लिखे जाने तक समझौते की वार्ता चल रही थी।