देशी घी के 54 टीन लदी बुलेरो असिस्टेंट सेल्सटैक्स कमिश्नर ने पकड़ी

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र में असिस्टेंट कमिश्नर सैल्सटेक्स ने 54 देशी घी के टीन लदी बुलेरो को पकड़कर थाने में खडी करवा दी। जिसके बाद उसके कागजातों को लेकर अपने कार्यालय चले गये।bulero

बुलेरो संख्या यूपी 76पी/7402 पर चालक विनय कुमार निवासी पलरिया फर्रुखाबाद ला रहा था। उसी दौरान उसे सेल्स टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर ने पकड़ लिया। असिस्टेंट कमिश्नर ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि फर्रुखाबाद के मोहल्ला हरभगत नाला मछरट्टा निवासी रमेशचन्द्र पाण्डेय का घी लदा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

घी को वह औरैया जनपद के बेला विधूना ले गया था लेकिन वहां पर पहुंचे तो उसे सूचना दी गयी कि उसके बच्चे का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद वह रास्ते से ही वापस लौट आया। लेकिन कन्नौज में सेल्सटैक्स वालों ने गाड़ी चेक की तो कागज दिखा दिये और चला आया। लेकिन  कमालगंज में असिस्टेंट कमिश्नर ने गाड़ी को रोककर देखा तो उसमें 54 टीन देशी घी के देख गाड़ी कमालगंज थाने में खड़ी करवा दी।

चालक विनय कुमार द्वारा दिखाये गये कागजातों को लेकर अपने कार्यालय चले गये। फिलहाल देशी घी से भरी बुलेरो कमालगंज थाने में है व उसका चालक भी पुलिस हिरासत में है।