FARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा निवासी सवाना पत्नी कमर ने अपने पति व देवर को थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमें में बंद करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा उनके पति व देवर की जमकर पिटायी भी की गयी।
पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को दिये गये प्रार्थनापत्र में सवाना ने कहा है कि 15 नवम्बर 2013 को कोटेदार मुन्ने के यहां से पति कमर व देवर चौंआं पुत्र वाकर हुसैन निवासी भड़ौसा राशन लेने गये थे। उसी दौरान सगीर, मुफीदुल हसन, नईम, करीम, आफाक, शाहवाज, समीर तथा उनके साथ गांव के ही जुवैर, राजा, जरताब ने मारपीट की। जिसके बाद पति व देवर को थाने ले गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
थाने में पुलिस द्वारा पति व देवर को बुरी तरह से पिटायी की गयी। जिससे काफी चोटें आयीं। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष राघवन सिंह द्वारा फर्जी गिरफ्तारी दिखाकर पति का चालान कर दिया। वहीं आरोपी समीर की ही गाड़ी से परीक्षण के लिए भेजा गया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि राघवन सिंह द्वारा साठगांठ होने के कारण फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। जिन पर मुकदमा कर कार्यवाही की जाये। इस दौरान सवाना के साथ में जावेद, मुन्ने, सलीम, अशरफी, जरीना आदि भी मौजूद रहे।