Child Porn सर्च पर गूगल ने लगाया प्रतिबंध

Uncategorized

Google Child Pornसर्च इंजन गूगल ने एक बड़ा यू-टर्न लेता हुए इंटरनेट पर दुनिया भर में बच्‍चों की अश्‍लील तस्‍वीरों से संबंधित खोज को ब्‍लॉक करने का फैसला कर लिया है| गूगल के बॉस एरिक स्मिथ ने सोमवार को बताया कि सर्च इंजन ने एक ऐसी तकनीकि विकसित की है, जिसकी बदौलत इंटरनेट पर बच्‍चों की अश्लील तस्वीरों की खोज बेहद कठिन हो जाएगी|

उन्‍होंने बताया कि इंटरनेट पर अश्लील तस्वीरों की खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक लाख से अधिक शब्दों पर अब कोई परिणाम नहीं आएगा. इसके साथ ही बच्चों की अश्लील तस्वीरों को गैर कानूनी बताने वाला एक संदेश भी दिखाई देगा|

शुरुआत में यह प्रतिबंध अंग्रेजी भाषी देशों पर ही होगा, लेकिन अगले 6 महीनों में यह दुनिया के बाकी हिस्‍सों और 158 अन्‍य भाषाओं पर भी लागू हो जाएगा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने इस साल जुलाई में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग से ऐसी अवैध तस्वीरों तक लोगों की पहुंच को कठिन बनाने की अपील की थी| यही नहीं उन्‍होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो इसके खिलाफ नया विधेयक लेकर आएंगे|

इसके बाद इन कंपनियों ने एक ऐसा एल्‍गोरिथम बनाया, जो कि बच्चों की अश्लील तस्वीरों की खोज को रोकता है. एरिक ने बताया कि गूगल ने पिछले तीन म‍हीनों से 200 से भी ज्‍यादा कर्मचारियों को इस समस्‍या के समाधान का उपाय ढूंढने पर लगाया हुआ था|

उन्‍होंने कहा, ‘हालांकि कोई एल्‍गोरिथम सर्वश्रेष्‍ठ नहीं हो सकता और गूगल लोगों को बाल यौन शोषण से जुड़ी तस्‍वीरों को इंटरनेट पर अपलोड करने से रोक नहीं सकता. लेकिन ऐसे एक लाख से अधिक शब्दों पर अब कोई परिणाम नहीं आएगा, जो बच्‍चों की अश्‍लील तस्‍वीरों और बाल यौन शोषण से जुड़े हो सकते हैं.’