रामपुर के चर्चित एआरटीओ की पिटाई

Uncategorized

arto shailendra yadavलखनऊ। सांसद जयाप्रदा की गाड़ी से कभी लालबत्ती उतारने को कभी उनकी गाड़ी का चालान करने के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले रामपुर के एआरटीओ कौशलेन्द्र प्रताप सिंह यादव की कल रामपुर में ही पिटाई हो गई। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष आसिम खां ने उनको थप्पड़ जड़ दिया। एआरटीओ ने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक, एसपी और सीओ सिटी से इसकी शिकायत की। एसपी को तहरीर भी दी। रालोद जिलाध्यक्ष ने आरोप को झूठा बताया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नवाबी दौर में बनवाए गए गेटों को नगर पालिका के तोड़ने के खिलाफ कल काग्रेस व रालोद का धरना चल रहा था। इस दौरान कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे हटने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी। वे जिद पर अड़े थे। पुलिस ने थोड़ी देर बाद इनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी। एआरटीओ का कहना है कि जब पुलिस ने रालोद जिलाध्यक्ष को पकड़ा तो उन्होंने मुडो थप्पड़ मार दिया। वे काफी देर से सड़क घेर कर बैठे थे, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। सुरक्षित यातायात की उनकी जिम्मेदारी है। एआरटीओ ने बताया मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार से की गई है। कोतवाली में तहरीर भी दे दी है। रालोद जिलाध्यक्ष आसिम खा ने थप्पड़ मारने के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए बताया कि एआरटीओ आटो चालकों का उत्पीड़न कर रहे थे, जिसका विरोध उन्होंने किया था।