ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत से मानक विरुद्व बन रहे रैन बसेरे को सीएमओ ने रुकवाया

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में रैन बसेरा निर्माण के लिए आवास विकास परिषद की तरफ से बीते दिनों से निहास खुदवाई गयी। निहास मानक विरुद्व होने पर एमओआईसी ने सीएमओ को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीएमओ ने उथली निहास पर ही निर्माण शुरू करने का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। वहीं रैन बसेरा स्थल के लिए चुनी गयी जगह भी ठीक न होने से किसी दूसरी जगह पर रैन बसेरा बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है।kamalganj chc rain basera nihas

कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र में आवास विकास परिषद की तरफ से 11 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे रैन बसेरे की निहास खोदी जा रही है। निसास खोदने के बाद में विभागीय लोगों ने व ठेकेदार ने कंकरीट कराना शुरू कर दी। मानक विरुद्व निहास भरते देख एमओआईसी मानसिंह वर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचना दी कि निहास एक मीटर गहरी खुदनी चाहिए। लेकिन विभाग द्वारा इतनी नहीं खोदी गयी। अच्छे प्रकार की कंकरीट होनी चाहिए। हरे पेड़ों को भी नहीं काटा जाना चाहिए, जहां पेड़ न हों वहां पर रैन बसेरा बनाया जाना चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन विभाग द्वारा हरे वृक्ष कटवा दिये गये। वहीं हैन्डपम्प बाथरूम की जगह में आ रहा है। लेकिन विभागीय अधिशासी अभियंता ने देखा और खामियों के बाद भी नजरंदाज कर दिया। काम शुरू करा दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सूचना मिलने के बाद काम को रुकवा दिया।

एमओआईसी का कहना है कि रैन बसेरा बनवाने के लिए दूसरी जगह चयन की जाये। जिसमें फील्ड अवरुद्व न हो। वहीं जेई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पहले तो अनुमति मिली थी तो इसी जगह पर निसास खुदवा दी। लेकिन आगे जो आदेश मिलेंगे उसका पालन कराया जायेगा।