FARRUKHABAD : बीते कई दिनों से नाला मछरट्टा निवासी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी और उनके पिता हरिदत्त द्विवेदी का नाम चर्चा में है। पहले तो डा0 हरिदत्त द्विवेदी पर पड़ोसी विपिन कुमार शुक्ला ने मकान पर जबर्दस्ती कब्जा करने को लेकर धमकाने की शिकायत की थी तो वहीं बीती गुरुवार की शाम आतंक का एक नया रूप देखने में आया जब हरिदत्त व प्रांशु समर्थकों ने पड़ोसी विपिन के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, महिलाओं को पीटा और नगदी व जेबर लूट लिये। पुलिस ने रात में ही भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता हरिदत्त द्विवेदी सहित दो दर्जन से अधिक पर डकैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सक्रियता से जांच शुरू कर दी है।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर मंत्री रहे स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी के छोटे भाई डा0 हरिदत्त द्विवेदी के खिलाफ दो दिन पूर्व ही कोतवाली में तहरीर दी गयी थी। बीते दिन हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पीड़ित विपिन कुमार शुक्ला की पुत्रवधू ज्योती शुक्ला पत्नी गोविंद शुक्ला निवासी 2/19 साहबगंज, नारायणदास नाला मछरट्टा की तहरीर पर आरोपी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी, उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी, अरविंद पाण्डेय उर्फ नन्हें भैया पुत्र नत्थूलाल, अबधेश बाथम पुत्र हरभगत, संतोष राजपूत कम्पाउण्डर, आशीष शुक्ला निवासी कटरा बू अली खां, विवेक निवासी बूरा वाली गली व डाक्टर हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल की नर्स मुन्नी पत्नी अबधेश बाथम, छाया निवासी अंगूरीबाग के अलावा 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 395, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं घुमना चौकी इंचार्ज के सी द्विवेदी ने विवादित मकान के पास उत्पात मचाते हुए आलोक पटेल निवासी अमृतपुर व शिवनाथ मिश्रा निवासी कुचिया को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनो लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। पुष्टि होने पर कार्यवाही होगी।