डा0 हरिदत्त के समर्थकों ने पड़ोसी के घर घुसकर जमकर की तोड़फोड़, महिलाओं को पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : मकान पर कब्जे को लेकर डा0 हरिदत्त द्विवेदी के समर्थकों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर लूटपाट की। पीड़ित के मकान की दीवार तोड़कर उसमें रखा सामान भी फेंक दिया। पड़ोसी विपिन कुमार शुक्ला का आरोप है कि डा0 हरिदत्त द्विवेदी के लगभग 30-40 हथियारबंद साथी घर में घुस आये और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद लूटपाट भी कर ले गये।kotwal
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायनदास साहबगंज निवासी विपिन कुमार शुक्ला ने इस सम्बंध में शहर कोतवाली पुलिस को तीन दिन पूर्व ही तहरीरदी थी। लेकिन असरदार व्यक्ति के खिलाफ तहरीर होने से पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसमे कहा गया था कि तीस साल से मकान में किरायेदार है और उसमें प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है। पूर्व के मकान मालिकों के मुख्तियारनामा के आधार पर डा0 हरिदत्त द्विवेदी ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी बैनामा करा लिया और उससे मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे।dr. haridatt diwedi - vipin shukla vivad

विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि अदालत में मुकदमा चल रहा है और इस पर स्टे भी है। डा0 हरिदत्त द्विवेदी बिना विधिक प्रक्रिया अपनाये गैर कानूनी ढंग से व नेतागीरी का सहारा लेकर मकान खाली करवाने पर उतारू हैं। उन्होने विपिन कुमार के मकान के किनारे तीन फिट चौड़ी निहास खोद दी और उसमें पानी भर दिया।

विपिन कुमार शुक्ला के पुत्र अरविन्द शुक्ला का आरोप है कि गुरुवार को वह घर पर नहीं था। उसी समय शाम को हरिदत्त द्विवेदी के साथ 30-40 हथियार बंद लोग घर में घुस आये ।  कमरे की दीवार तोड़कर सामान फैला दिया। उसमें लगी प्रेस तोड़ने का प्रयास किया। विपिन कुमार शुक्ला के पुत्र गोविंद शुक्ला व पुत्रवधू ज्योती शुक्ला, आरती, अरविंद के लड़के के साथ जमकर मारपीट की।dr. haridatt diwedi - vipin shukla vivad1

अरविन्द शुक्ला का आरोप है कि हथियारबंद लोग पचास हजार रुपये व 11 तोला सोना ले गये। गोविंद की पत्नी ज्योती के गले से चेन भी खींच ले गये।  मौके पर शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह, एस एस आई हरिश्चंद्र , कई चौकी इंचार्ज, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा, बज्रवाहन के साथ फारी फोर्स पहुंच गया। पुलिस के सामने ही आरोपी तोड़फोड़ करके निकल गये।