FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन ने के भानु गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। बालू खनन माफिया रातों रात ट्रालियां भरवाकर जरूरतमंदों को औने पौने दामों में बेची जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि बंदी के बावजूद क्षेत्र में बालू खनन आज भी जोरों पर है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। कमालगंज, धारा नगरी, श्रंगीरामपुर, सोता बहादुरपुर में बालू खनन माफिया खनन करके जरूरतमंदों से औने पौने दाम वसूल रहे हैं। जिसे बंद करवाया जाये। अगर प्रशासन ने इन बालू माफियाओं पर सख्ती नहीं बरती तो किसान यूनियन आंदोलन पर उतारू हो जायेगा। जिसका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस दौरान धु्रव प्रसाद मिश्रा, शफीक, शिवम, राकेश बाबू, अरविंद, रामबाबू, सुरेश, राजू पाठक, रमेश, शीतल, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।