एनसीसी कैडिट ने रैली निकाल किया मेगा लोक अदालत का प्रचार

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ एनसीसी कैडिटस ने 23 नवम्बर को लगने वाली मेगा लोक अदालत का रैली निकालकर प्रचार किया। इस दौरान रैली को जिला जज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।NCC CADIT - D J

जनपद में लम्बित मुकदमों व विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए 23 नवम्बर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसके लिए बुधवार को एनसीसी कैडिट्स ने रैली निकाली। रैली को जिला जज ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में 23 नवम्बर को होनेवाले मेघा लोक अदालत का बैनर लेकर एनसीसी कैडिटस ने प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली फतेहगढ़ मुख्य मार्गों से होती हुई दोबारा कचहरी पहुंचकर समाप्त हो गयी। जहां पर बताया गया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मेगा लोक अदालत के प्रति जानकारी देना है। इस दौरान स्कूलों के शिक्षक व एनसीसी कैडिट कमांटर भी साथ रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]