सपा जिलाध्यक्ष को लोहिया अस्पताल में नहीं मिले चिकित्सक, फटे गद्दों पर प्रसूताओं को देख लगायी क्लास

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोहिया अस्पताल की अव्यवस्था देख महिला व पुरुष सीएमएस की जमकर क्लास लगायी। सुधार न होने की स्थिति में शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी।lohiya hospital

सोमवार सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल लोहिया अस्पताल पहुंचे। मौके पर उन्हें नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 मनोज रत्मेले, सर्जन अनल शुक्ला, आई सर्जन डा0 बृजेश सिंह ही मौके पर तैनात मिले। अन्य डाक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। इससे पूर्व वह सीएमएस कक्ष में गये। जहां से उन्होंने सीएमएस अशोक कुमार मिश्रा को अपने साथ लिया। तीन डाक्टरों के अलावा अन्य डाक्टर ड्यूटी पर न बैठे होने से नाराज होकर उन्होंने सीएमएस की क्लास लगा दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]CHANDRAPAL YADAV - MAHILA CMS LOHIYA HOSPITAL

जिलाध्यक्ष ऊपरी मंजिल पर पहुंचे तो उन्हें स्टोर रूम बंद मिला। अल्ट्रासाउण्ड कक्ष भी बंद था। मरीज अल्ट्रासाउण्ड करवाने के इंतजार में बाहर बैठे थे। इसके बाद वह आपातकालीन बार्ड में पहुंचे। जहां उन्हें मौके पर डाक्टर कैलाश व फार्मासिस्ट संजीव कटियार ड्यूटी पर तैनात मिले। सीएमएस को उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हड़काया। चन्द्रपाल यादव इसके बाद महिला बार्ड में पहुंचें जहां उन्हें बैड पर बगैर चादर व फटे गद्दों पर प्रसूतायें लेटी दिखीं। जिस पर उन्होंने महिला सीएमएस सरोज वाला को आड़े हाथों लिया और प्रसूताओं को साफ चादर और गद्दा उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि आगे पुनः लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। अगर अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के कर्मचारियों और अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट शासन को भेजकर कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी की सरकार है और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोहिया अस्पताल का निर्माण कराया था। सरकार होने के बावजूद यदि लोहिया अस्पताल के कर्मचारी व अस्पताल प्रशासन अपने आप में सुधार नहीं लाता है तो शासन स्तर पर कार्यवाही होना तय समझें। इस दौरान रामू गुप्ता, रजत क्रांतिकारी सपा जिलाध्यक्ष के साथ मौजूद रहे।