SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : जनपद में विद्युत विभाग से न केवल नागरिक व ग्रामीण परेशान है इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी खासे परेशानी में पड़े हुए है। शमसाबाद कस्बे में बीते तीन दिनों से विद्युत विभाग द्वारा खम्भे गाड़ने के लिए खोदे गये गड्ढों से बीएसएनएल के 150 कनेक्शन ठप पड़े हैं। वहीं पाइप फटने से कस्बे में तीन दिन से जलापूर्ति भी नहीं हो सकी।
शमसाबाद कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन रूट डायवर्जन के लिए बिना परमीशन लिए मुख्य मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे कर दिये गये। जिसके लिए जेई द्वारा नगर पालिका को सूचित भी करना मुनासिब नहीं समझा गया। विद्युत विभाग के जेई ने बीते तीन दिन पूर्व मुख्य मार्ग के किनारे पोल गड़वाने के लिए गड्ढे खुदवाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जेसीबी से गड्ढे खोदे जाने से बीएसएनएल विभाग द्वारा डाली गयी टेलीफोन लाइनें कट गयी। जिससे नगर के लगभग 150 विद्युत कनेक्शन कट गये। वहीं जेसीबी मशीनों से खुदाई में नगर पालिका की पाइप लाइन भी फट गयी। जिससे नगर में तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं की गयी। जिससे मोहर्रम के महीने में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
जब इस सम्बंध में नगर पंचायत के जेई से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उनसे बिना अनुमति के खुदाई करवायी गयी। जिसमें कई केबिलों के अलावा पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस सम्बंध में विभाग को नोटिस जारी किया जायेगा।