कार्तिक मेला पर श्रंगीरामपुर व ढाईघाट पर चाक चौबंध व्यवस्थाओं की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के हरपालगुट व टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपकर श्रंगीरामपुर व ढाईघाट पर लगने वाले कार्तिक मेले में चाक चौबंध व्यवस्था करने की मांग की है।KISAN UNION

किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि 15 नवम्बर से 22 नवम्बर तक ढाईघाट व श्रंगीरामपुर में मेला लगेगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पशुओं सहित अन्य खरीददारी व विक्री करते हैं। जिसके लिए जिला पंचायत द्वारा ठेका भी उठाया जाता है। लेकिन मेले में कोई व्यवस्था नहीं की जाती। जिससे मेला बंद होने के कगार पर है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मेला परिसर में हैन्डपम्प खराब पड़े हैं। मेला जाने वाली सड़कें टूटी होने के कारण सिंगल वाहन भी निकलने में दिक्कत होती है। दोहरे वाहन निकलने के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है। किसान नेताओं ने मांग की कि सड़कों को दुरुस्त कराया जाये व दुकानों के लिए जगह चिन्हिंत कर दी जाये। दुकानदारों का उत्पीड़न न किया जाये। वर्षों की भांति मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाये।

ढाई घाट शमसाबाद के पैन्टून पुल मेला से पहले ही बनवाया जाये जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। आने जाने वाले मार्ग पर पेयजल व्यवस्था की जाये। गंगा जल में बैरीकेटिंग करायी जाये। जिससे स्नान करने वालों को दिक्कत न हो।

इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मिश्रा व रामबहादुर राजपूत के अलावा राजेश सिंह, मोनू जोशी, संजय गंगवार, नन्हें सिंह राजपूत, राममोहन दीक्षित, कैलाश गंगवार, रामबहादुर आदि लोग मौजूद रहे।