गरीबों को नहीं मिली रानी लक्ष्मीबाई योजना की पेंशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के बैनर तले लगभग दो दर्जन पीड़ितों ने गरीबों को रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन अभी तक न दिये जाने की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ से करते हुए पेंशन दिलाने की मांग की है।prabhu nath cm

विदित हो कि शासन द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के अन्तर्गत 1000 रुपये वार्षिक गरीब विकलांग, वृद्व व विधवाओं को दी जाती है। यह धन दो किस्तों में 6-6 माह के अंतराल में दिया जाता है। लेकिन छः माह बीतने के बाद भी इस बार लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि उपलब्ध नहीं करायी गयी।

बैंक व विभाग में पता किया तो बताया गया कि विभागीय कमियों के चलते पेंशन रुकी हुई है। शासन स्तर से प्रदान की जाने वाली वृद्वा, विधवा, विकलांग पेंशन वितरित की जा चुकी है। लेकिन रानी लक्ष्मीबाई योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली पेंशन अब तक नहीं दी जा रही है। पीड़ितों ने जल्द पेंशन मुहैया कराने की मांग की है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मंजू मिश्रा, धनदेवी, कुसुम, शीलू, प्रेमलता, शकुंतलादेवी, नीरज गुप्ता, ऊषा, गिरजा देवी, सावित्रीदेवी, सुनीता देवी, आदित्य दीक्षित, सुनील तिवारी, रामशंकर सक्सेना, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।