सपा महिला विधायक और पति में हुई फायरिंग

Uncategorized

MLA LAXMIचंदौसी: चंदौसी से सपा विधायक लक्ष्मी गौतम और उनके पति दिलीप वार्ष्णेय के बीच करीब छह महीने से चल रही जुबानी जंग रविवार को संघर्ष में तब्दील हो गई। पति से अलग रह रही विधायक और उनके पति में टकराव की ताजा वजह संपत्ति है। रविवार को विधायक अपने समर्थकों संग चंदौसी में पति के आवास पर पहुंचीं। जहां मकान के एक हिस्से पर कब्जे को लेकर दोनों में संघर्ष हुआ।

विधायक के पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किए। विधायक समर्थकों पर भी फायरिंग का आरोप है। पुलिस विधायक पति समेत छह लोगों को थाने ले गई। चंदौसी विधायक लक्ष्मी गौतम की जिंदगी में मुकुल नाम के शख्स की एंट्री के बाद से ये हाईप्रोफाइल लव एंड फैमिली ड्रामा सुर्खियों में है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अलबत्ता मामला उछलने के बाद से ही विधायक ने चंदौसी में अक्रूरजीपुरम स्थित अपने पति दिलीप का घर छोड़ दिया था और बच्चों के साथ मुरादाबाद शिफ्ट हो गई थीं।

दोनों में गई गालीगलौज
रविवार को लक्ष्मी गौतम अपने समर्थकों के साथ चंदौसी में अक्रूरजीपुरम स्थित अपने पति के घर पहुंचीं। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने पति से मकान की बगल में बने सभागार की चाबी मांगी।

विधायक के पति ने जब चाबी देने से इनकार किया तो विधायक ने जबरन समर्थकों से उस पर अपना ताला डलवा दिया। इसके बाद दोनों में गालीगलौज शुरू गई।

पति पर गोली चलाने का आरोप
इस बीच दिलीप ने एसपी को फोन किया लेकिन इससे पहले कि पुलिस पहुंचती दोनों में संघर्ष और फायरिंग शुरू हो गई। विधायक ने पति पर हत्या के इरादे से गोली चलाने का आरोप लगाया है। एसपी संभल डॉ. तहसीलदार सिंह के अनुसार दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर रही है।