भाजपा टिकट दावेदारो की संघ लेगा अर्धवार्षिक परीक्षा

Uncategorized

Police Examफर्रुखाबाद: टिकट का फाइनल एग्जाम पास करने के लिए भाजपा के टीकेटार्थीओ के कई दौर के टेस्ट हो रहे है| कभी मोदी की भीड़ जुटाने का इम्तिहान तो कभी सदस्यता अभियान| एक एक कर कई दौर के टेस्टो के नंबर जोड़ कर ही टिकट का इनाम मिल पायेगा| अब अगला टेस्ट संघ लेगा जिसकी बैठक मंगलवार को कानपुर में बुलायी गयी है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भाजपा में लोकसभा टिकट वितरण से पहले दावेदारों को टेस्ट करने का काम अब संघ भी करेगा| मंगलवार को कानपुर स्थित संघ कार्यालय में पार्टी के टिकट के दावेदारों की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में पार्टी के विधायक,पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष और महामंत्री बुलाये गये हैं। पार्टी के संगठन महामंत्री राकेश जैन और प्रांत प्रचारक आनंद जी बैठक लेंगे। पार्टी की टिकट के लिए जिन नेताओं ने आवेदन किया है उनमें रामबख्श वर्मा, मुकेश राजपूत, रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, राजीव सिंह, अशोक रत्न शाक्य, राम गोपाल शाक्य, राजेश्वर सिंह राघवेन्द्र सिंह और मुन्नू बाबू शामिल हैं।