FARRUKHABAD : पुलिस के संरक्षण में रोडवेज बस स्टेशन के सामने डग्गामार वाहनों का प्रति दिन जमावड़ा लगा रहता है। डग्गामार वाहनों व टेंपो टेक्सी के मुख्य मार्ग पर सवारियां भरने से रोडवेज बस स्टेशन के सामने पल पल पर जाम लगने की स्थिति सामने आ रही है। जिसके लिए रोडवेज स्टेशन पर बैठने वाली पुलिस सीधे तौर पर जिम्मेदार मानी जा सकती है।
जनपद में डग्गामार वाहनों का संचालन रुकने की जगह लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। अब तो रोडवेज बस अड्डे पर ही दर्जनों डग्गामार टाटा मैजिकों से ओवर लोडिंग सवारियां भरकर पुलिस के संरक्षण में ले जायी जाती है। पुलिस के सिपाही मात्र 50 रुपये लेकर इन डग्गामार वाहनों को रोडवेज बस अड्डे से ओवरलोड भरने की खुली छूट दे रहे हैं। यह डग्गामार वाहन चालक रोडवेज बस अड्डे के सामने अपने वाहन खड़े करके भरने से आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे एक तरफ रोडवेज विभाग को राजस्व का प्रति दिन हजारों रुपये का चूना लग रहा है वहीं दूसरी तरफ इन डग्गामार वाहनों द्वारा सड़क पर खड़े करके सवारियां भरने से आम नागरिकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ऐसा ही हाल नगर के भोलेपुर पुल के नीचे खड़े होने वाले टेम्पो टैक्सी का है। जहां पर बेबर, मोहम्मदाबाद, छिबरामऊ इत्यादि से आने वाले डग्गामार वाहनों की सवारियां पुल के ऊपर उतरती हैं। जिनके इंतजार में टेंपो चालक पुल के नीचे खड़े होकर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। इन टेंपो से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं है। यही हाल कायमगंज, राजेपुर, शमसाबाद, हरपालपुर इत्यादि को जाने वाली मैजिक व पिकअप का है। जहां पर पुलिस द्वारा रुपये वसूलने के बाद रोड पर सवारियां ओवरलोड भरकर ले जाने की खुली छूट दी जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा थाना व चौकियों को एक मुश्त राशि इन डग्गामार वाहनों के संचालकों द्वारा अलग से महीने की 1 तारीख से 5 तारीख के बीच में पहुंचा दी जाती है। जिसमें पुलिस के अधिकारियों का भी हिस्सा बताया गया है।