गंगा घाट पर टीन शेड व हैन्डपम्प लगवाने के लिए अनशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : सामाजिक संस्था अमर ज्योति की तरफ से घटियाघाट उत्तरी पूर्वी बंधा पर संस्था के लोगों ने एक दिवसीय अनशन किया तथा प्रशासन से मांग की कि बंधा के निकट टीन शेड डलवाने के लिए जगह दी जाये व हैन्डपम्प लगाया जाये।amar jyoti association

धरने पर बैठे संस्था के उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि संस्था पूर्व में भी कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज चुकी है। उत्तरी पूर्वी बंधा पर हरदोई, शाहजहांपुर व फर्रुखाबाद से शव लाने वाले लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। न ही पानी कोई उचित व्यवस्था है। लेकिन कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर प्रशासन की तरफ से नहीं मिला।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसलिए संस्था ने एक दिन का धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतााया है। संस्था ने ऐलान किया कि अगर आगामी सात दिन के अंदर जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें टीन शेड के लिए जगह उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो वह आगामी रविवार को खुद ही टीनशेड डालेंगे। प्रशासन अगर विरोध करेगा तो आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष विष्णुनरायण दीक्षित, प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।