शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर फायर झोंका

Uncategorized

FARRUKHABAD : शराब पीने के लिए एक युवक से अवैध वसूली करने गये कुछ दबंगों को जब पैसे देने से इंकार कर दिया गया तो उन्होंने बीती रात युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। घटना के सम्बंध में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला तलैया साहबजादगान निवासी विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बीते 4 नवम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के कूंचा भवानीदास निवासी विशाल चौहान, वरुण चौहान उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ ललुआ, रोहित चौहान पुत्र छंगा, हिमांशु चौहान उर्फ हैपी पुत्र गया प्रसाद आदि ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। पैसे देने से उसने मना कर दिया। 4 नवम्बर को ही आरोपियों के साथ कहासुनी हो गयी थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीते शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे विक्रम सिंह अपने दोस्त अंकित चौबे के साथ मोहल्ला कूंचा भवानीदास से निकल रहा था तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी। आरोपी विशाल चौहान ने पीछे से फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास भगदड़ मच गयी। आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। पीड़ित विक्रम सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को घटना के सम्बंध में तहरीर दी है।