FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लोको रोड पर शनिवार को अभियान चलाकर रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण किये दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि दोबारा उन्होंने हद पार करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ रेलवे प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जायेगी।
रेलवे जीआरपी दरोगा राजेश कुमार, सीनियर सेक्टर इंजीनियर महेश सिंह वर्मा अन्य इंजीनियरों के साथ में लोको रोड पहुंचे। जहां पर उन्होंने दुकानदारों द्वारा रेलवे की रेलिंग पारकर डाली गयी टीनशेड, छप्पर व अन्य मैटेरियल को हटवाया। इस दौरान राजीव कुमार, महेश चन्द्र, रामनिवास, कुवंरपाल आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया व उन्हें हिदायत दी गयी कि रेलवे द्वारा लगायी गयी रेलिंग पार न करें। लगभग 15 दुकानदारों का अतिक्रमण इस दौरान हटाया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सीनियर सेक्टर इंजीनियर महेश सिंह वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद में सभी को नोटिस दिया जायेगा। जिससे कि दोबारा यह लोग अतिक्रमण न कर लें। यह अभियान हर पांच या छः माह में रेलवे द्वारा चलाया जाता है।