बुलेरो व लाखों की सम्पत्ति की मालकिन ले रही 60 साला पेंशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद अहसन ने जिलाधिकारी पवन कुमार से शिकायत की है कि उनके ही गांव की बुलेरो व लाखों की सम्पत्ति रखने वाले परिवार की मुखिया महिला 60 साला पेंशन प्राप्त कर रही है।

डीएम को दिये शिकायतीपत्र में आसिफ ने कहा है कि राजेपुर सरायमेदा निवासी नजमुल निशा पत्नी फकरुल हसन तथ्यों को छिपाकर पेंशन ले रही हैं। जबकि नजमुल निशा के पति फकरुल हसन रिटायर्ड बेसिक शिक्षक हैं। वर्तमान में सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनके पांच पुत्र शहीद हुसैन, आसिफ हुसैन, गुड्डू, लाल मोहम्मद, मो0 जीसान जोकि 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इनके संयुक्त परिवार में एक बुलेरो गाड़ी, आयल पेन्ट की दुकान, मोटरसाइकिल, 2 टेंपो, 15 बीघे जमीन है। इसके बावजूद यह 60 साला पेंशन एफके 2065/4953 जिला सहकारी बैंक कमालगंज के माध्य से ले रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आसिफ ने जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच कराकर पेंशन निरस्त कराने एवं लिये गये धन की रिकवरी करा कर उचित धाराओं के अन्तर्गत पुलिस विभाग में मुकदमा दर्ज कराया जाये।