‘मायावती के बंगलों में अवैध निर्माण’

Uncategorized

mayawati12दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में बसपा सुप्रीमो मायावती के नाम पर चार बंगले आवंटित हैं। इतना ही नहीं, इन सरकारी बंगलों की देखरेख करने वाले लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की नाक के नीचे इनमें अवैध निर्माण भी किए गए हैं।

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक मायावती, बसपा और पार्टी के ट्रस्ट के नाम पर गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर संसद भवन के करीब टाइप-8 के तीन बंगले आवंटित किए गए हैं। इन सभी बंगलों में चार-चार बेड रूम हैं। इन तीनों बंगलों को बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के नाम पर एक कर दिया गया है। बंगलों में अवैध निर्माण का काम एक निजी एजेंसी ने किया है।

सीपीडब्ल्यूडी ने अवैध निर्माण की जानकारी बंगलों को आवंटित करने वाली एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ इस्टेट और शहरी विकास मंत्रालय को दी। इन तीन बंगलों के अलावा बसपा सुप्रीमो के पास 4, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर ही एक और बंगला है। सामाजिक कार्यकर्ता और वकील सुभाष अग्रवाल ने इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल की है। उनके मुताबिक डायरेक्ट्रेट ऑफ इस्टेट ने इन तीनों बंगलों को मिलाकर बनाए गए बंगले को एक इकाई के रूप में मंजूरी दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक लुटियन जोन के बंगलों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन इन तीनों बंगलों में अवैध निर्माण किया गया है।

इस बारे में संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है। बंगला नंबर 12 में 238 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध तरीके से कमरे, ऑफिस, टायलेट, किचन आदि का निर्माण करवाया गया है। यह बंगला बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्र्स्टी को आवंटित है।