दिल्ली: मिस एशिया पेसेफिक बनी भारत की सृष्टि राणा के सिर जो ताज सजाया गया वो नकली निकला है। इसका खुलासा तब हुआ जब एयरपोर्ट आथेरिटी ने सृष्टि से ये ताज जब्त किया। ऐसी खबरें आ रही हैं मिस एशिया के सर जो ताज सजाया गया था वह नकली है।
मिस एशिया पेसेफिक का ताज जीत जब सृष्टि स्वदेश लौटीं तो मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एथोरिटी ने बगैर क्लीरिएंस ताज उनको नहीं ले जाने दिया। एथोरिटी ने कस्टम ड्यूटी पे न करने पर ताज को जब्त्ा भी कर लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन अब जो बात सामने आई है वो काफी चौंकाने वाली है। क्लीरिएंस के लिए जब ताज की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ये नकली है। इसमें प्रयुक्त जैंस और डायमंड असली नहीं हैं। ताज साधारण कांच और मेटल से बना हुआ है।
ये पता चलने के बाद एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सृष्टि को बिना किसी कस्टम ड्यूटी लिए जाने दिया। लेकिन अब लोग ताज की सच्चाई तो जरूर जानना चाहेंगे।