FARRUKHABAD : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तकरीबन 11 बजे निसाई में चिप्स फैक्ट्री का शिलान्यास करना था। जिसको लेकर भीड़ बुलायी गयी थी। लेकिन सलमान खुर्शीद अपने ठीक समय पर न पहुंचकर तकरीबन पांच घंटे विलम्ब से पहुंचे। जिससे आये लोगों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी परेशान रहे। कांग्रेसियों, सुरक्षाकर्मियों व हवन के लिए बुलाये गये पुरोहित ने भी वाट जोहकर आखिर जमकर नींद मारी। जिसे जहां जगह मिली वह वहीं सो गया।
नियत समय पर निसाई मोहम्मदाबाद में होने वाले चिप्स फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम में ट्रैक्टर ट्रालियों से लोगों को पहुंचाया गया। उन्हें पान्डाल में रोके रखने के लिए कांग्रेस नेता अनिल मिश्रा ने मोर्चा संभाला। कभी शायरी तो कभी राजनीतिक बातों से आये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते रहे। धीरे धीरे समय गुजरा। नियत कार्यक्रम के बाद जब कुछ घंटे बीते तो फिर लोगों को जमाई आना शुरू हो गयीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हवन के लिए बुलाये गये पुरोहित डा0 संजीव मिश्रा ने बताया कि शिलान्यास के लिए प्रातः साढ़े 10 बजे का समय उचित था। लेकिन वह नहीं हो सका। सलमान के आने का कार्यक्रम जैसे जैसे लेट होता जा रहा था वैसे वैसे कांग्रेसियों की धड़कने बढ़ रहीं थीं। कई बार तो जानकारी आयी कि कार्यक्रम निरस्त हो गया है। लेकिन दिल्ली में सलमान खुर्शीद का प्लेन उड़ नहीं पा रहा था क्योंकि वहां धूल अधिक बतायी गयी थी। मौसम भी ठीक नहीं था। मौका देखकर सुरक्षा के लिए तैनात किये गये प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने इतमीनान से बैठकर गप्पें मारीं तो वहीं कांग्रेसी हवन स्थल पर ही सीधे हो लिये।
तकरीबन साढ़े चार से पांच घंटे विलम्ब के बाद सलमान खुर्शीद शिलान्यास के लिए पहुंचे।