SHAMSABAD (FARRUKHBAD) : दीवाली की पड़वा पर स्कूल में जुआ खेलने का विरोध करने पर दो पक्षों की बीच जमकर लाठी डन्डे चले। विवाद में दोनो पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
मंगलवार को शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला तराई निवासी महरूफ पुत्र मंजूर अपने कुछ साथियों के साथ विद्या मंदिर स्कूल में जुआ खेल रहे थे। तभी मोहल्ला चौहट्टा निवासी आजाद तथा भम्भू ने जुआ खेलने का विरोध किया और कहा कि आप लोग स्कूल में जुआ नहीं खेलेंगे। जिसके बाद महरूफ से गालियां देना शुरू कर दिया और फोन करके अपने अज्ञात 20-25 लोगों को बुला लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अज्ञात लोगों ने भम्भू और आजाद को पीटना शुरू कर दिया। मोहल्ले के ही नमो पुत्र रामऔतार ने जब दोनो को बचाया तो उसे भी हाकियों से पीटकर घायल कर दिया। गुस्साये मोहल्ले वालों ने एक व्यक्ति लालमियां को जमकर पीट दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराकर समझौता करा दिया। लेकिन अभी भी मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि विवाद जुआ खेलने को लेकर हुआ था। जिसके बाद दोनो पक्षों मे लाठी डन्डे चले।