मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों ने दिये बीएलओ को निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में आईएएस अंकित, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी व एसडीएम राकेश पटेल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की व बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ 10 नवम्बर तक वोअ बनाने का कार्य पूर्ण करके 15 नवम्बर तक सभी कागजात जमा कर दें। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ अपने पास चार रजिस्टर बना कर रखें।TAHSEELDAR RAJENDRA CHAUDHARI - ANKIT - SACHAN

एक रजिस्टर में घर घर जाकर सभी परिवार के सदस्यों के नाम का विवरण रजिस्टर व दूसरा कार्यवाही रजिस्टर व तीसरा बीएलओ रजिस्टर, चौथे रजिस्टर में पहचान पत्र वितरण का विवरण रखना है। चारो रजिस्टरों को बीएलओ अपने पास रखें और कोई भी अधिकारी आकर उसे चेक कर सकता है। बताया गया कि 10 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर अपने अपने बूथों पर बीएलओ व पदाभिहीत अधिकारी मौजूद रहें। कोई भी 18 वर्ष पूरा कर चुका युवा छूटना नहीं चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं अधिकारियों ने निर्देशित किया कि शिक्षामित्र घर घर जाने का काम स्कूलों में पढ़ाने के बाद करें। रजिस्टर व अन्य स्टेशनरी भी अपने पास से ही खरीदने के निर्देश दिये गये। जिस पर कुछ बीएलओ नाक भौं सिकोड़ते दिखायी दिये।