FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी स्थित अखिलेश बाजपेयी की मिठाई की दुकान पर दूध देने आये दूधिया का उससे विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दूधिया के भाई ने अन्य युवकों के साथ पहुंचकर हलवाई से मारपीट की। मारपीट के बाद की गयी फायरिंग में हलवाई का पड़ोसी दुकानदार गोली लगने से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंगा नगर कालोनी निवासी अखिलेश बाजपेयी की ट्यूववेल वाली गली में मिठाई की दुकान है। गुरुवार को सुबह नाला मछरट्टा निवासी दूधिया रजनेश तिवारी पुत्र रामकिशोर तिवारी दुकान पर आया और दूसरे दूधिया महेश दूधिया के पुत्र को हड़का कर कहा कि आप दूध नहीं देंगे। इस दुकान पर सिर्फ हम दूध देंगे। जिस बात को लेकर हलवाई अखिलेश बाजपेयी से कुछ कहासुनी हो गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शाम तकरीबन 8 बजे एक दर्जन बाइक सवार लोग अखिलेश की दुकान पर आये और दुकान पर बैठे अखिलेश बाजपेयी से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने लाठी डन्डों मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच दूधिया रजनेश तिवारी के भाई ऋषी तिवारी ने फायर झोंक दिया। फायर पड़ोसी दुकानदार रामनरेश के जा लगा। जिससे गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हलवाई का आरोप है कि आरोपी दूधिया उसकी दुकान से गुल्लक भी उठा ले गये। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। रामनरेश हलवाई अखिलेश बाजपेयी के पड़ोस में ही गैस की दुकान किये है।
क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार ने जेएनआई को बताया कि घटना के सम्बंध में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जायेगी।
जनता बोली साहब यह क्या हो रहा है?
जिस समय गंगा नगर कालोनी में दुकानदार रामनरेश के गोली मारी गयी और मौके पर स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ मौजूद थी। तभी क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह कई थानों के फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे और भीड़ पर दबाव बनाने का प्रयास किया। उसी दौरान मोहल्ले के ही एक बुजुर्ग ने क्षेत्राधिकारी से कहा कि साहब यह क्या हो रहा है। क्या ऐसे ही गोलियां चलेंगीं। जिस पर क्षेत्राधिकारी के साथ मौजूद अन्य सिपेह सहलारों ने बुजुर्ग की आवाज को दबाते हुए चुप कर दिया।