दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख धनतेरस के शुभ अवसर की रौनक बढ़ा सकता है। इस बार धनतेरस पर सोने का भाव 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन वैश्विक रुझानों के चलते स्थानीय बाजारों में सोना 31 हजार के आसपास आ गया है।
यही हाल चांदी का भी है। चांदी का भाव 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे चल रहा है। धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के भाव में नरमी खरीदारों के लिए सोने पे सुहागा बन सकती है।
ज्वैलर्स इस त्योहारी सीजन के साथ बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए हैं। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसके जैन ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन में खरीदारों की तादाद कम रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वायदा बाजार में सोने का भाव 30 हजार रुपये प्रति दस ग्र्राम से नीचे आ गया है। चांदी में भी गिरावट आई है। बृहस्पतिवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने का भाव 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 49,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
गिरावट के दौरान है अच्छा मौका
धनतेरस के मौके पर अकसर भाव में तेजी रहती है, लेकिन इस बार गिरावट का रुख चल रहा है। यह खरीदारों के लिए अच्छा मौका है। जैन का कहना है कि इस साल धनतेरस से सोने के सिक्कों की खनन गायब है। सरकार और रिजर्व बैंक की पाबंदियों के चलते बैंकों की ओर से भी सिक्कों की बिक्री न के बराबर है। सरकार के दबाव की वजह से ज्वैलर्स भी सिक्के बेचने पर जोर नहीं दे रहे हैं। ग्राहकों की ओर सोने की हल्की ज्वैलरी और डायमंड की मांग बढ़ी है।
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय खन्ना ने बताया कि महंगाई की मार और बाजार में नकदी की तंगी के चलते बाजार में खरीदारों की बहुत ज्यादा भीड़ नहीं है। लेकिन, धनतेरस पर बाजार की रौनक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।