किसानो के सच्चे हितैषी थे लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल

Uncategorized

FARRUKHABAD : पूर्व उप प्रधानमंत्री व पूर्व गृह मंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल की 138वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने उनकी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिसमें कहा गया कि श्री पटेल जमीन से जुड़े हुए व्यक्तित्व थे। उन्होंने पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित किया था।BJP

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेन्द्र कटियार के सेन्ट्रल जेल स्थित आवास पर मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल का 138वां जन्म दिन यादगार रहा। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता सुरेन्द्र कटियार ने कहा कि बल्लभ भाई पटेल ने 575 देशी रियासतों को विलय कराया जोकि बहुत ही साहसिक कदम था। इसीलिए देश अखण्ड भारत कहा जाता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बैठक में किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेन्द्र कटियार ने कहा कि वर्तमान में हम सभी को बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह से समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। ऐसा काम किसान का बेटा ही कर सकता है। बल्लभ भाई पटेल का बचपन ग्रामीण क्षेत्रों में बीता। इसीलिए उन्होंने किसानों का दुख दर्द समझा। युवाओं के लिए श्री पटेल हमेशा एक आदर्श रहेंगे। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव सिंह राजपूत ने भी विचार व्यक्त किये।

बैठक में प्रदीप सक्सेना, ज्ञानेन्द्र शाक्य, किसान मोर्चा के महामंत्री प्रदीप राजपूत, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी, सचिन शुक्ला, राजकुमार कश्यप, पूर्व प्रदेश मंत्री अशोक कटियार आदि मौजूद रहे।