धार्मिक किताबों की दुकान पर शार्ट सर्किट से लगी आग

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के घुमना तिराहे पर स्थित धार्मिक किताबों की दुकान पर शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आस पड़ोस के दुकानदारों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।aag

तलैया फजल इमाम निवासी मोहम्मद आशिकीन की घुमना तिराहे पर धार्मिक किताबों की दुकान है। दुकान के ऊपर विकास मंच का होर्डिंग टांग रहे थे। तभी शार्ट सर्किट से होर्डिंग में आग लग गयी। आग से काउंटर इत्यादि जल गया। आशिकीन के अनुसार लगभग पांच हजार का नुकसान हो गया। मोहम्मद यासीन, मोहम्मद सुएब, रियाज आदि ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]aag1