कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :girl

दिनांक 31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2015, 2020, 2031, 2040 2060,

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22, 31 है उनके लिए यह साल सावधानी रखने का रहेगा। वर्ष का स्वामी गुरु व मूलांक स्वामी राहु में परम शत्रुता है। गुरु-राहु की युति चांडाल योग बनती है। यह वर्ष काफी सावधानी बरतने का रहेगा। स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। परिवारिक मामलों में सतर्कता रखनी होगी। नौकरीपेशा के लिए सजगता अपेक्षित है। नवीन रोजगार अक्टूबर के बाद मिलने के आसार रहेंगे। आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा। शत्रु पक्ष से बचकर चलें। व्यापार-व्यवसाय में जोखिम के कार्य से बचें।

मूलांक 4 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* रितु शिवपुरी
* नम्रता शिरोढकर
* अरबाज खान
* गुरदास मान

राशिफल 31 अक्टूबर 2013, गुरुवार (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज के दिन आपको सतर्क सतर्क रहने की जरूरत है. आपका लकी रंग पीच और लकी नंबर 31 है. सुखद यात्रा हो सकती है। स्थानांतरण तथा पदोन्नति की संभावना है। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

अपने गुस्से को नियंत्रित रखिए, परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे. आपका लकी रंग स्काई ब्लू और लकी नंबर 17  है. भौतिक सुख-सुविधाओं एवं साधनों का विस्तार होगा। कार्य-व्यापार के क्षेत्र में किसी परिवर्तन की संभावना है। विवादास्पद मामलों से दूर रहने का प्रयास करें।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

ऑफिस के काम आप बिजी रह सकते हैं. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 10 है. दूसरों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें। आजीविका की चिंता समाप्त होगी। व्यस्तता बढ़ेगी। परिवार की उन्नति होगी।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

जिनसे आप प्यार करते हैं उनसे आप अपने प्यार को व्यक्त कीजिए. आपका लकी रंग येलो लकी नंबर 15 है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। नवीन वस्त्र एवं आभूषणों की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक निवेश के लिए दिन उत्तम रहने के योग हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

अपने माइड को सकारात्मक रखने की जरूरत है. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 18 है.परिश्रम, मेहनत सफल होने के आसार हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कानूनी विवादों के संबंध में सावधानी रखना होगी। रुका धन मिलेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज आपके लाइफ में थोड़े बदलाव की जरूरत है. आपका लकी रंग डार्क पिंक और लकी नंबर 8 है. संतान संबंधी काम हो सकेंगे। कार्यक्षेत्र में उलझनों का सामना करना पड़ता सकता है। भाइयों से कुछ अनबन संभव है। आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आपने स्टाइल और ड्रेसिंग में बदलाव लाइए. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 14 है. सकारात्मक सोच आपमें उत्साह का संचार करेगी। परिवार की परेशानी को अनदेखा न करें। व्यापार-व्यवसाय अथवा नौकरी में आपके प्रयासों की सराहना होगी।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आपके लव में थोड़े बदलाव आ सकते है. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 30 है. अपरिचित व्यक्तियों से सतर्क रहें। सामाजिक कार्यों से प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार में समय पर किए गए कार्य लाभकारी रहेंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आपके आस-पास के लोग आपका माइड बदलने की कोशिश जरूर करेंगे. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 25 है. व्यवसाय में मनोवांछित लाभ नहीं मिल सकेगा। प्रतिस्पर्धी परेशान करेंगे। आर्थिक कष्ट रहने से मनोबल कमजोर रहेगा। जीवन साथी से मदद मिलेगी।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

इस समय आप धीरज रखेंगे, तो समस्याओं पर काबू पा सकते हैं. आपका लकी रंग ग्रे लकी नंबर 35 है. व्यापार, नौकरी संबंधी उन्नति होगी। विद्यार्थी विद्या के क्षेत्र में उन्नति करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आजीविका में आने वाली परेशानियाँ दूर हो सकेंगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

अपने सिक्रेट किसी को न बताइए. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 25 है. मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी। राज्यपक्ष के कामों से यश एवं लाभ प्राप्ति के योग हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखना होगी।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

इस समय आपने रास्ते में थोड़ी सी समस्याए आ सकती है. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 9 है. संतान के कार्यों से सामाजिक सम्मान में कमी की आशंका है। आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।