KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद के विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लोहिया ग्रामों के विद्यालयों को निरीक्षण करने के लिए मण्डलायुक्त ने टीम गठित की। जिसमें अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद महेन्द्र पाल ने टीम के साथ पहुंचकर लोहिया ग्राम गंगाइच सहित कई गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में मानकों की पूर्ति होती नहीं दिखायी दी।
सबसे पहले अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ लोहिया ग्राम गंगाइच पहुंचे। जहां पर डामर रोड पर कार खड़ी कर दी और स्कूल जाने के लिए रास्ता ढूंढने लगे। स्कूल जाने को रास्ता न होने से इधर उधर होकर जैसे तैसे स्कूल में पहुंचे। प्रधानाध्यापक फैनीद हुसैन से ड्रेस, मिड डे मील, साफ सफाई, पेयजल, विद्युत इत्यादि के बारे में पूछताछ की। जिस पर अधिकांश अनियमिततायें देखने को मिलीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके बाद टीम ने ईसापुर, जरारी, जहांगीरपुर, अजीजलपुर, सिंधौली, शेरपुर सराय आदि का भी निरीक्षण किया। जांच के नाम पर टीम द्वारा मात्र खानापूरी ही करते दिखायी दी। किसी स्कूल में मानक के अनुसार ड्रेस इत्यादि नहीं मिली। अब देखना यह है कि अधिकारियों द्वारा मानक पूरे न होने पर क्या कार्यवाही की जाती है।